Explore

Search

October 23, 2025 2:11 pm

रिटायर्ड अधिकारी का मोबाइल हैक कर बैंक खाते से उड़ाए रुपये

बिलासपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग के रिटायर्ड अधिकारी के मोबाइल को हैक कर जालसाजों ने उनके पांच बैंक खातों से एक लाख रुपये उड़ा लिए। मोबाइल का सिम चालू होने पर उन्हें इसका मैसेज मिला। इसके बाद रिटायर्ड अधिकारी ने पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।


सरकंडा के राजस्व कालोनी में रहने वाले विनोद कुमार केशरवानी आदिमजाति कल्याण विभाग के रिटायर्ड परियोजना प्रशासक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 जुलाई को उनका मोबाइल अचानक गर्म होने लगा। कुछ देर बाद मोबाइल का बैटरी डिस्चार्ज होकर बंद हो गई। जब वे मोबाइल ठीक कराने जूना बिलासपुर स्थित सर्विस सेंटर पहुंचे तो तकनीशियन ने सिम में समस्या बताई। इसके बाद वे जियो ऑफिस और फिर च्वाइस सेंटर गए, जहां उन्हें बताया गया कि उनका सिम बायोमेट्रिक लॉक हो गया है, जिसे केवल आधार सेंटर में खोला जा सकता है। अंततः उन्होंने एसईसीएल पोस्ट ऑफिस स्थित आधार केंद्र में लॉक खुलवाया। मोबाइल सिम चालू होने पर यूनियन बैंक खाते से रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। बैंक जाकर जानकारी लेने पर पता चला कि उनके सभी बैंक खाते खाली हो चुके हैं। जालसाजों ने एसबीआई के एकाउंट से 46 हजार 314 रुपये, एसबीआई के ही दूसरे एकाउंट से 270 रुपये, यूनियन बैंक के एकाउंट से 27 हजार 158 रुपये, एचडीएफसी बैंक के एकाउंट से 12 हजार 919 रुपये और इंडसइंड बैंक के एकाउंट से 17 हजार रुपये की ठगी की गई। रिटायर्ड अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर कर मामले को जांच में लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS