Explore

Search

October 24, 2025 2:40 am

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने संभावित आपातकाल के मद्देनजर सक्रिय किया विशेष प्रोटोकॉल

आपातकालीन सेवा में स्काउट्सगाइड्स की तत्परता: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी विशेष तैयारी अभियानडॉ सोमनाथ यादव

रायपुर छत्तीसगढ़ ।भारत में संभावित या घोषित युद्ध तथा आपातकाल जैसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ने स्काउट-गाइड सदस्यों से सेवाकार्य हेतु तत्पर रहने की अपील की है। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा एक विशेष आपातकालीन तैयारी प्रोटोकॉल जारी किया गया है। इस प्रोटोकॉल के तहत देशभर के स्काउट-गाइड संगठनों को “Be Prepared – तैयार रहो” के आदर्श वाक्य को आत्मसात करते हुए अनुशासन, कौशल और एकता के साथ राष्ट्र सेवा के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया गया है।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा जारी पत्र में कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं, जिनके अंतर्गत प्रशिक्षित राष्ट्रपति स्काउट/गाइड, रोवर/रेंजर एवं हैम रेडियो ऑपरेटरों की अद्यतन सूची तैयार करने, उन्हें प्राथमिक चिकित्सा, निकासी, भीड़ नियंत्रण, भोजन वितरण तथा आश्रय प्रबंधन जैसे कार्यों हेतु नियुक्त करने की बात कही गई है। सभी सदस्यों को स्काउट-गाइड यूनिफॉर्म में पहचान पत्र सहित तैयार रहने, और नागरिक सुरक्षा, पुलिस तथा प्रशासन के साथ समन्वय में कार्य करने हेतु टीमों का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं।

आपात संचार के लिए हैम रेडियो ऑपरेटरों को सक्रिय किया जाएगा तथा रेडियो अनुशासन का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, NDMA, सशस्त्र बलों एवं अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क बनाए रखने की बात भी कही गई है। आपात प्रशिक्षण, अग्नि सुरक्षा, सार्वजनिक संचार एवं अभ्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों व समुदायों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर घबराहट कम करने और तैयारी बढ़ाने पर बल दिया जाएगा। स्वयंसेवकों की त्वरित तैनाती के लिए परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, तैनात स्वयंसेवकों एवं कार्य क्षेत्रों की दैनिक रिपोर्ट और विस्तृत रजिस्टर तैयार रखा जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने से रोकने हेतु सदस्यों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और संपूर्ण संचार केवल अधिकृत चैनलों से ही किया जाएगा। पीड़ितों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को भावनात्मक सहयोग देने के लिए भी प्रेरित किया गया है।

इस निर्देश के क्रियान्वयन हेतु राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने सभी जिला मुख्य आयुक्तों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर जिला सचिव, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट/गाइड) को कलेक्टर, सुरक्षा अधिकारियों एवं राज्य प्रशासन से समन्वय कर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है। राज्य स्तर पर इस कार्य की निगरानी हेतु राज्य सचिव कैलाश सोनी को विशेष निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों से अपेक्षा की गई है कि वे गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ, समाचार क्लिपिंग्स एवं रिपोर्ट राज्य मुख्यालय रायपुर के ईमेल bsgstate2015@gmail.com पर अनिवार्य रूप से भेजें, ताकि उन्हें राष्ट्रीय मुख्यालय को भेजा जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS