Explore

Search

November 20, 2025 11:57 pm

दो दिवसीय दौरे पर आ रहे केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी, गेवरा खदान का करेंगे दौरा,मंत्री तोख़न साहू ने किया स्वागत

छत्तीसगढ़ ।केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं ।यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नए सीएमडी हरीश दुहन के पदभार संभालने के बाद कोयला मंत्री की पहली छत्तीसगढ़ यात्रा होगी।

केन्द्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी के छत्तीसगढ़ आगमन पर रायपुर विमानतल पर उनका गरमजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री रेड्डी का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मंत्री श्री साहू ने इस दौरान श्री रेड्डी से सौजन्य मुलाकात भी की और राज्य में कोयला क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के कोयला क्षेत्रों में विकास कार्यों में केन्द्र सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद भी प्रकट किया।

कोयला मंत्री का आगमन छत्तीसगढ़ प्रदेश के खनन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। अपने प्रवास के दौरान, श्री रेड्डी कोरबा जिले में स्थित गेवरा कोयला खदान का निरीक्षण करेंगे, जिसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान माना जाता है। वह खदान के संचालन की समीक्षा के साथ-साथ, उत्पादन और प्रेषण की मौजूदा व्यवस्था को भी परखेंगे।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री खनन पारिस्थितिकी तंत्र में हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिसमें खदानकर्मी भी शामिल होगे जिन्होंने 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन और प्रेषण के दोहरे मील के पत्थर को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मुख्यमंत्री साय से भी मुलाक़ात करेगे केन्द्रीय कोयला मंत्री

छत्तीसगढ़ के दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी मुलाकात करेंगे। इस बैठक में राज्य के खनन क्षेत्र को और सशक्त बनाने के लिए रोडमैप पर चर्चा की जाएगी तथा भविष्य में विकास के नए अवसरों की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।

श्री रेड्डी के छत्तीसगढ़ पहुचनें पर केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने विमानतल पर किया आत्मीय स्वागत

“केन्द्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी के छत्तीसगढ़ आगमन पर केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने रायपुर विमानतल पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।”

इस दौरान स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS