AK47, INSAS, SLR सहित कुल 139 हथियार बरामद
6 दिन का सर्च ऑपरेशन पूरा करने के बाद ,सुरक्षा बल सुरक्षित मुख्यालय वापस लौटे
छत्तीसगढ़ नारायणपुर। सुरक्षा बलों ने अबूझमाड़ क्षेत्र में बीते 06 दिनों तक लगातार नक्सल विरोधी तलाशी अभियान चलाया है। इस दौरान कई बार सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख नक्सली हथियार छोड़कर जान बचाकर भाग निकले।
मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर रायफल, एसएलआर का 12 नग जिंदा कारतूस मय एक मैग्जीन, एक वॉकी-टॉकी एवं बैग, नक्सली साहित्य, मेडिकल सामग्री सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है।

मुठभेड़ स्थल में कई जगह पर खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान भी मिले हैं। नक्सलियों के मारे जाने एवं घायल होने की संभावना फोर्स ने जताई है।
माड़ डिवीजन अन्तर्गत कम्पनी नम्बर 01 के शीर्ष नक्सलियों की सूचना पर नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान में निकली थी। अबूझमाड़ क्षेत्र में DRG/STF/BSF/ITBP/Bastar Fighters/CAF द्वारा लगातार प्रभावी अभियान संचालित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 25/03/2025 को नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर अबूझमाड़ क्षेत्र घमंडीपारा, पदमकोट, नेलांगूर में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 27.03.2025 को सुबह 7 से 9.30 बजे के बीच घमंडीपारा के जंगल, पहाड़ में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।
सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देखकर माओवादी हथियार एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री छोड़कर भाग निकले। फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा अपने-अपने दिये गये टास्क क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटना स्थल में एक एसएलआर रायफल एवं अन्य नक्सली सामग्री भारी मात्रा में बरामद हुआ।
सर्चिंग अभियान के बाद बल लौटा मुख्यालय

6 दिन का सर्च ऑपरेशन पूरा करने के बाद 31 मार्च 2025 को सुरक्षा बल मुख्यालय वापस सुरक्षित लौट आया।
घटना स्थल में खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान दिखाई दिये । संभावना जताई जा रही है कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में माओवादियों के घायल अथवा मारा गया है। उक्त घटना पर थाना कोहकामेटा में धारा 191(2),191(3), 190, 109, 61(2), बी.एन.एस. 25 27 आर्म्स एक्ट10, 13(1), 16, 18, 20, 38(2), 39(2) का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।
मुठभेड़ में बरामद सामग्री

- एसएलआर रायफल – 1 नग।
- एसएलआर जिंदा कारतूस – 12 नग।
- एसएलआर मैग्जीन- 1 नग।
- नक्सली पिट्ठू – 1 नग ।
- वॉकी टॉकी -1 नग।
- रेडियो -1 नग।
- नक्सली साहित्य – 6 नग।
- मेडिकल सामग्री सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान।
सुरक्षा बलों ने बस्तर रेंज में 139 हथियार किए बरामद- आईजी बस्तर रेंज आईपीएस सुन्दरराज पी

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज आईपीएस सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक बस्तर रेंज में माओवादियों के साथ विभिन्न मुठभेड़ों के बाद सुरक्षा बलों द्वारा AK47, INSAS, SLR सहित कुल 139 हथियार बरामद किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में नक्सली के साथ विभिन्न मुठभेड़ के बाद DRG/STF/Bastar Fighters/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/SSB/CAF द्वारा कुल 286 हथियार बरामद किए गए थे।
आस-पास क्षेत्र में अभी DRG/BSF/ITBP द्वारा गश्त सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।

प्रधान संपादक