Explore

Search

December 7, 2025 2:33 am

मड़वा विद्युत संयंत्र के खिलाड़ियों ने शक्तितोलन एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में जीते छह पुरस्कार

बिलासपुर में आयोजित हुई विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़ ।जांजगीर( राजू शर्मा की रिपोर्ट )छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी की अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र, मड़वा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह पुरस्कार अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में शरीर सौष्ठव टीम चैंपियनशिप में मड़वा संयंत्र के खिलाड़ियों ने उपविजेता का खिताब भी हासिल किया।

बिलासपुर में 23 और 24 मार्च को आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में विद्युत कंपनी के नौ रीजन से खिलाड़ियों ने भाग लिया। शक्तितोलन प्रतियोगिता में मड़वा के बलराम वस्त्रकार ने 59 से 66 किलोग्राम भार वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि 74 से 83 किलोग्राम भार वर्ग में कन्हैया लाल चंद्रा ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, 105 से 120 किलोग्राम भार वर्ग में नितिन श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में भी मड़वा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 167 से 172 सेंटीमीटर ऊंचाई वर्ग में बलराम वस्त्रकार ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी वर्ग में विनोद राठौर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, 172 सेंटीमीटर से अधिक ऊंचाई वर्ग में राजेश कसेर ने प्रथम स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में कन्हैया लाल चंद्रा को उनके उत्कृष्ट खेल करियर को देखते हुए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता से लौटने के बाद खिलाड़ियों ने मुख्य अभियंता एच. एन. कोसरिया से भेंट की, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS