देवघर, झारखंड – बाबा बैद्यनाथ धाम में सोमवार को भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। पूरा शहर भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया। बम-बम भोले के जयकारों से गूंजते बाबा धाम में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

शिवभक्तों ने पारंपरिक वेशभूषा में झूमते-गाते हुए बारात में भाग लिया। डमरू, शंख और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि से वातावरण गूंज उठा।

बैद्यनाथ धाम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया, और विशेष पूजा-अर्चना की गई।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, शिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु बाबा धाम में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं।
भक्तों का मानना है कि बाबा भोलेनाथ की इस पावन बारात में शामिल होकर उन्हें अपार आनंद और आशीर्वाद की प्राप्ति हुई।

प्रधान संपादक




