बिलासपुर। नगरीय निकाय व त्रि स्तरीय चुनाव को प्रदेश के साथ ही जिले में जोर चल रहा है। 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के सिलसिले में मतदान होना है। चुनावी माहौल के बीच कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने चार बदमाशों को जिला बदर का फरमान जारी कर दिया है। जिला बदर की इस कार्रवाई में युवक कांग्रेस अध्यक्ष सहित तीन बदमाशों के भी नाम शामिल है।
चुनावी माहौल के बीच यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का नाम बदमाशों की सूची में शामिल होना और सीधेतौर पर जिला बदर की कार्रवाई को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म है। लोगों के बीच इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी की इस कार्रवाई के मायने क्या हैं। चुनावी माहौल में इसका कितना असर पड़ेगा। खासकर कांग्रेस की चुनावी संभावनाएं किस हद तक प्रभावित होंगी। बहरहाल जितने मुंह उतनी बातें हो रही है।

युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयकिशन राजू यादव, मैडी राव के साथ ही चार बदमाशों को चुनाव के बीच कलेक्टर ने जिलाबदर किया है। इन बदमाशों के खिलाफ थानों में जान से मारने की धमकी देने, पाक्सो, चोरी, गुंडागर्दी, पैसों की अवैध वसूली जैसे कई अपराध दर्ज हैं। पुलिस विभाग को इन बदमाशों द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की आशंका थी। एसपी की रिपोर्ट पर कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने बदमाशों को जिलाबदर करने का आदेश जारी कर तत्काल जिले से खदेड़ने कहा है।
शांतिपूर्ण माहौल में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने जिन चार बदमाशों को जिला बदर किया गया है, इनमें जयकिशन यादव उर्फ राजू उम्र 33 वर्ष निवासी आदर्श नगर सिरगिट्टी, समीर उर्फ बकरा मुंडी उम्र 22 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी चुचुहियापारा, पी ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव उम्र 32 वर्ष निवासी अंडर ब्रिज के पास तारबाहर शामिल हैं। इसके अलावा विक्की पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी बाजार पारा को भी जिलाबदर किया गया है। उन्हें 24 घण्टे के भीतर बिलासपुर जिले और आस-पास के राजस्व जिलों की सीमाओं से छह माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। इन्हें बिलासपुर के साथ ही जांजगीर चाम्पा, कोरबा, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही व बलौदाबाजार जिले की सीमा से छह महीने बाहर रहना होगा।

पास्को, गुंडागर्दी, धमकाने, चोरी व वसूली के केस दर्ज
इन बदमाशों के खिलाफ थाना में कई गंभीर केस दर्ज है। युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकिशन यादव के खिलाफ तारबाहर थाना सहित आस-पास के क थाना क्षेत्रों में गुंडागर्दी, गाली गलौज, मारपीट, चोरी व जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। समीर उर्फ बकरा मुड़ी के खिलाफ सिरगिट्टी व आस-पास के थानों में मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली गलौच, एनडीपीएस, अगवा कर शारीरिक शोषण करने व पास्को एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पी ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव के खिलाफ तारबाहर सहित अन्य थानों में अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने, आदि के केस दर्ज हैं। विक्की पाण्डेय के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली गलौज आदि के मामले दर्ज हैं।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief