बिलासपुर । नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने आज यहां कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के नतीजे पर मंथन पार्टी की सामान्य प्रक्रिया होती है और छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बदलाव निश्चित है लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष वे नहीं बनेंगे ।उन्होंने इस बारे में पार्टी नेतृत्व को स्पष्ट कह दिया है।
उन्होंने सवालों के जवाब में कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव कांग्रेस पार्टी के नेता एक जुट होकर पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे भी ।उन्होंने स्वीकार किया कि विधानसभा और लोकसभा का चुनाव हमने एकजुटता के साथ नहीं लड़ा और इसीलिए हम हारे । डा महंत ने भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने,घर घर तिरंगा का नारा देने और तिरंगा से प्रेम को ढकोसला। बताते हुए भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए क्या कहा वीडियो में सुनिए

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

