Explore

Search

July 19, 2025 8:25 am

Advertisement Carousel

एसएसपी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, 8 आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने सफाईकर्मी बनकर गांव में दी दबिश ,छापेमारी के दौरान आरोपी अवैध शराब का निर्माण करते रंगे हाथ पकड़ा गया,एएसपी ग्रामीण ने किया नेतृत्व

बिलासपुर,।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम खांडा में 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत आठ अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं।

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि यह कार्रवाई शुक्रवार रात को सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खांडा में की गई, जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सफाईकर्मी बनकर गांव में दबिश दी। छापेमारी के दौरान आरोपी अवैध शराब का निर्माण करते रंगे हाथ पकड़े गए।

एसएसपी आईपीएस राजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने स्वयं कार्रवाई का नेतृत्व किया। सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के साथ सात टीमों का गठन कर सभी स्थानों में एक साथ छापेमारी की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मीना बाई सिदार चांदनी सिदार परदेशी सिदार सुकृता गोड़ वेदलाल गोड़ रेशम बाई सिदार बेदमति गोड़ और उत्तम भोई शामिल हैं। इन सभी के पास से कुल 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है जो 12 हज़ार रुपये बताई गई है ,इसी तरह एक आरोपी से 32 पाव देशी प्लेन शराब 5.760 लीटर जप्त की गई ।

पुलिस की टीम ने शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण और बर्तन भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 34(1)(च) के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

ये रहे शामिल

एसएसपी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में सीपत थाना बिलासपुर रक्षित केंद्र और अन्य थानों से आए महिला पुलिस दल सहित कुल 25 से अधिक पुलिस कर्मियों ने भाग लिया जिसमे निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सहेत्तर कुर्रे, कमलफूल साहू, धर्मेंद्र यादव, शिव सिंह बक्साल, प्र आर परमेश्वर सिंह, जयपाल बंजारे, प्रफुल्ल सिंह, आरक्षक प्रकाश जगत, ज्ञानेश्वर यादव, दीपक साहू, शरद साहू, अवधेश कश्यप, दिनेश पटेल, मोतीलाल पटेल, अजय भारद्वाज, सुभाष मरावी, शैलेंद्र कुर्रे, अमीर अंचल, नितिश कश्यप, म आरक्षक ज्योति जगत, प्रीतिदास, सहित बिलासपुर रक्षित केंद्र एवं अन्य थाना से पहुची महिला टीम शामिल थी और सभी ने पूरे उत्साह और मेहनत से कार्यवाही को सफल बनाया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS