Explore

Search

July 20, 2025 1:50 am

Advertisement Carousel

पारिवारिक विवाद में पोते ने की दादी की हत्या

सौरभ की रिपोर्ट

जशपुर छत्तीसगढ़ ।पारिवारिक विवाद के चलते पोते ने लकड़ी की पीढा से सर में वार कर अपनी ही दादी की हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।मामला जशपुर जिले के चौकी दोकड़ा क्षेत्र की है ।हत्या के लिए आरोपी के खिलाफ चौकी दोकड़ा में बी एन एस की धारा 103( 1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नौ मई को प्रार्थी भगत राम पिता स्व. मकुन्द राम उम्र 45 वर्ष निवासी. चोंगरीबहार तितरमारा ,बैगाटोली ,चौकी दोकड़ा, ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि,इसकी मां मृतिका मोदी बाई को उसका भतीजा ,सोनसाय राम 07 मई की शाम को घर में धक्का दिया था ,जिससे उसकी मां मृतिका मोदी बाई को दरवाजे के चौखाट से टकराकर, जमीन पर रखे लकड़ी के पीढा पर गिरने से सिर में चोट आने के कारण 08 मई को सुबह 08/00 बजे मृत्यु हो गई है। कि रिपोर्ट पर मर्ग क्र० 39/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

पुलिस के द्वारा संदेहास्पद मर्ग की अंदेशा पर जिला मुख्यालय से फोरेंसिक टीम की उपस्थिति में संयुक्त रूप से, घटना स्थल का निरीक्षण कर, शव का पंचनामा कार्यवाही की गई, प्रथम दृष्टिया मामला हत्यात्मक प्रतीत होने पर पुलिस के द्वारा,मृतिका मोदी बाई उम्र 75 वर्ष के शव का डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया गया, डॉक्टर द्वारा पीएम० रिपोर्ट में मृतिका को किसी भोथरे वस्तु से सिर पर प्रहार करने से एवं शरीर के अन्य हिस्सो में आई चोट से, मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक लेख करने पर, पुलिस ने मृतिका के पोते आरोपी सोनसाय राम पिता बुधनाम राम उम्र 22 वर्ष के विरूद्ध हत्या करने के लिए धारा 103 (1) बीएनएस का कायम कर जांच जांच विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सोनसाय राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर , उसके द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि 06 माह पूर्व, एक 21 वर्ष की युवती को उसके द्वारा बिना विवाह किए , हुए घर में पत्नी बनाकर रखा था, जिस बात को लेकर उसकी दादी मृतिका मोदी बाई एवं आरोपी सोन साय के मध्य अकसर वाद विवाद होता था, सात मई को मृतिका एवं उसके पोता आरोपी सोनसाय राम के मध्य उपरोक्त बात को लेकर के आपस में विवाद हुआ जिससे आरोपी सोन साय ने अपनी दादी मृतिका मोदी बाई को पहले घर में लगे चौखाट पर धक्का देकर तथा हत्या करने की नियत से घर में रखे लकड़ी के पीढा से मृतिका के सिर पर दो-तीन बार प्रहार कर चोट पहुंचाया ,चोट के कारण ईलाज न कराकर घर में ही रखने से दिनांक 08 मई को सुबह मृतिका की उपरोक्त प्राणघातक चोट के कारण मौत हो गई,पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का पीढ़ा को जप्त कर लिया गया है ।आरोपी सोनसाय के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी दोकड़ा उप० निरीक्षक अशोक यादव, प्र०आर० संजय राम नागवंशी आरक्षक क्र० प्रकाश मिंज, आरक्षक क्र0 कुलकान्त हंसरा, का सराहनीय योगदान रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS