मोदी की गारंटी का ही असर है कि हमने चुनाव नगरीय निकाय चुनावों में एतिहासिक जीत हासिल की-साय
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। बिलासपुर के मोहभट्ठा में 33 लाख 7 सौ करोड़ के विकास व निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। विशाल सभा को संबोधित करते हुए कि विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी ने आपके सामने जो गारंटी दी थी उसे विष्णुदेव साय की सरकार तेजी के साथ पूरा कर रही है।

किसानों को राज्य सरकार ने दो साल का बकाया बोनस दिया। हमने जो वादा आपसे किया समर्थन मूल्य पर किसानों की धान खरीदी। लाखों किसाान परिवार को हजारों करोड़ मिले हैं।

भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ जांच कराने की हमने गारंटी दी थी। राज्य सरकार ने सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंप दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए गड़बड़ी को लेकर हमने जांच बैठा दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार गारंटियों को ईमानदारी के साथ पूरा कर रही है।

यही वजह है कि त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में आपने हम पर भरोसा जताया है। आप सबको इसके लिए आभार।

छत्तीसगढ़ की जनता, भाजपा के प्रयासों को अपना भरपूर समर्थन दे रही है। छत्तीसगढ़ राज्य बने 25 साल हो रहा है। यह वर्ष छग का रजत जयंती वर्ष है। हमारा संकल्प है हमने बनाया है हम ही संवारेंगे। आज का यह कार्यक्रम इसी संकल्प का हिस्सा है।

लाखों परिवारों के पक्के घर का सपना कांग्रेस की सरकार ने फाइलों में गुमा दिया था और तब हमने गारंटी थी कि ये सपना हमारी सरकार पूरा करेगी।

राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम साय ने पहली कैबिनेट में 18 लाख पीएम आवास बनाने का निर्णय लिया। आज यह सफलीभूत होते नजर आ रहा है। तीन लाख हितग्राही आज गृह प्रवेश कर रहे हैं। यह आपके लिए खुशियों की चाबी है।

पीएम मोदी ने कहा कि आपकी खुशी देखकर मुझे भी नई उर्जा मिलती है देशवासियों के लिए रात दिन काम करने का मन मजबूत हो जाता है।कांग्रेस को आपके जीवन सुख सुविधाओं की कांग्रेस को कभी चिंता ही नहीं रही।

इन हितग्रहियों को पीएम ने सौंपी आवास की चाबी
लल्लूराम बैगा सिंघनपुरी ,जगतपाल राज जशपुर के ग्राम पंचायत करतला, बीजापुर सेरपाल पुनेर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट पर क्या लिखा ए भी पढ़े
https://x.com/narendramodi/status/1906342454611378668

आपकी गारंटी का असर हमने जीता पंचाचत व नगरीय निकाय चुनाव-मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि डेढ़ साल पहले छग की जनता से आपने भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया था। आपकी गारंटी पर भरपूर भरोसा जताया और हम विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर डबल इंजन की सरकार बनाने में हम सफल रहे। आपकी गारंटी को पूरा करने हमने भरपूर प्रयास किया।

नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में एकतरफा जीत हमें मिला। मोदी की गारंटी का ही असर है कि हमने चुनाव जीता।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन