Explore

Search

April 24, 2025 6:53 am

चुनाव के एक दिन पहले: कार में 142 पाव देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। पंचायत चुनाव से एक दिन पूर्व मस्तूरी क्षेत्र में पुलिस ने एक सफेद एमजी हेक्टर कार में 142 पाव देसी शराब लेकर जा रहे युवक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने संदिग्ध वाहन की जांच के दौरान अजय साहू (35), हिर्री निवासी, को पकड़ा। कार की तलाशी में जब्त की गई शराब से पुलिस को यह आशंका हुई कि शराब का उपयोग चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाएगा।

मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर के अनुसार, पंचायत चुनाव को लेकर इलाके में कड़े चौकसी के तहत संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक सफेद एमजी हेक्टर कार में देसी शराब लेकर हिर्री की ओर बढ़ रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कार पर घेराबंदी कर संदिग्ध को गांव के बाहर ही गिरफ्तार कर लिया।

जांच के दौरान, अजय साहू के वाहन से 142 पाव देसी शराब बरामद हुई। शराब जब्त कर संदिग्ध को थाने लाया गया, जहाँ पूछताछ के दौरान वह गोलमोल जवाब दे रहा था। पुलिस का मानना है कि यह शराब चुनाव में खपत के लिए लाई जा रही थी, जिससे चुनाव प्रक्रिया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। पुलिस ने मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS