Explore

Search

March 18, 2025 11:33 pm

IAS Coaching

बीजापुर मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है, यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा

बीजापुर। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से सभी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी प्राप्त हुई है। इस मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हुए हैं और दो अन्य जवान घायल हुए हैं। दोनों घायल जवानों की हालत स्थिर है। उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।


मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों में ए-47, एसएलआर, इंसास राइफल, 303 राइफल और बीजीएल लांचर शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं और सर्च आपरेशन अभी भी जारी है।

आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है, यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा- अमित शाह


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल पर नक्सल आपरेश को लेकर कुछ इस तरह का ट्वीट किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि
नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।
मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूँ कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More