Explore

Search

March 18, 2025 10:24 pm

IAS Coaching

सड़क हादसे में दो की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

बिलासपुर। रतनपुर और सीपत क्षेत्र में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। रतनपुर में सड़क पार कर रहे अधेड़ को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर मुआवजे की मांग की। वहीं, सीपत में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पहला हादसा रतनपुर क्षेत्र के रानीगांव में हुआ। रतनपुर टीआई नरेश चौहान के अनुसार, रानीगांव निवासी सनत वैष्णव (50) सोमवार शाम करीब सात बजे सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।
सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तेज रफ्तार कार के ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

दूसरी घटना सीपत क्षेत्र के खम्हारिया कुली मेन रोड पर हुआ।
सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि खम्हरिया निवासी कलाराम खांडेकर (61) सोमवार को पेट्रोल लेकर ग्राम कुली जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे मेन रोड पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कलाराम की मौके पर ही मौत हो गई।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More