Explore

Search

July 5, 2025 10:58 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

आत्मानंद स्कूल में एसिड अटैक, दोषी छात्र सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के तखतपुर आत्मानंद स्कूल में एसिड अटैक हुआ है. प्रेक्टिकल के दौरान एक स्टूडेंट ने दूसरे पर एसिड. डाल दिया. छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है .

बिलासपुर,तखतपुर नगर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र के ऊपर प्रेक्टिकल करते हुए पीठ में एसिड डाल दिया जिससे छात्र को गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।


कक्षा 11वीं के छात्र ईसा राज के पिता पी बेनेट ने बताया कि उसका बेटा ईसा राज आत्मानंद स्कूल में 11वीं का छात्र है  8 जनवरी को दोपहर तकरीबन 1 बजे स्कूल में प्रैक्टिकल चल रहा था प्रेक्टिकल करते हुए वक्त कक्षा 11वीं के ही छात्र अयान अंसारी ने साथी छात्र ईसा राज के पीठ पर एसिड डाल दिया. जिससे वह झुलस गया।

बीईओ तखतपुर कामेश्वर बैरागी ने कहा कि बच्चे के ऊपर एसिड डालने की जानकारी अभी प्राप्त हुई है। अभी मीटिंग के कारण बाहर हुं। स्कूल के प्राचार्य से इस विषय में जानकारी ली जा रही है.
दोषी छात्र पर कार्रवाई
11 वीं के साइंस के विद्यार्थी ईसा राज के ऊपर प्रैक्टिकल करते वक्त एसिड डालने की शिकायत मिलने के बाद दोनों बच्चों के अभिभावकों के बीच चर्चा की गई है. अयान अंसारी को 20 जनवरी त. निलंबित किया गया है।
मौसमी रॉबिंसन प्राचार्य पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS