
बिलासपुर । 16 एवं17 नवम्बर को आयोजित छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ एवम इप्टा बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रसंग मुक्तिबोध के अंतर्गत 16 नवम्बर की संध्या 6 बजे राजकमल नायक के निर्देशन में मुक्तिबोध की कविताओं का मंचन किया जाएगा । इस प्रस्तुति में भाग लेने वाले कलाकारों में अरुण दाभड़कर , सचिन शर्मा, नरेंद्र तिवारी ,आशुतोष त्रिवेदी,मुश्ताक मौलाना,आकृति पाल सिंह,मोबिन अहमद,ओम प्रकाश भट्ट,सशांक देवांगन,जय बघेल ,अमित शुक्ला,दिनेश पांडे,जितेंद्र पांडे,सुसा राणा,आदित्य सोनी,मयंक सलूजा,सरजू साहू,कौशल कश्यप,राम सहाय निषाद,कावेरी दाभड़कर, आदि सम्मिलित हैं ।
 
				
					 रवि शुक्ला
					
					
			प्रधान संपादक

 
            × 
            ![Popup Image]() 
 
          
 
        



 
								 
															
 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		