Explore

Search

July 7, 2025 2:25 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

केंद्रीय जेल के बंदी की सिम्स में हुई मौत न्यायिक जाँच की प्रक्रिया शुरू

विलासपुर ।हत्या के मामले में सज़ा काट रहे एक बंदी की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज सिम्स में मौत हो गई ।बंदी का नाम बजरंग यादव बताया गया है ।पुलिस मौत के कारणों की जाँच शुरू कर दी है ।दूसरी तरफ़ जेल प्रशासन कैदी की मौत की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है ।

जेल सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के केंद्रीय जेल में निरुद्ध कैदी बजरंग यादव (35) की 1 नवंबर 2024 को मेडिकल कालेज सिम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। बजरंग यादव, पिता प्यारे लाल, मूल रूप से थाना सिटी कोतवाली, के अंतर्गत कतियापारा जिला बिलासपुर, का रहने वाला था। बजरंग यादव को 18/2009 के सत्र प्रकरण क्रमांक में दोषी ठहराया गया था, जिसमें उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 302/149 और भादंसं के अन्य अपराधों के तहत आरोप लगे थे। उसे 12 अक्टूबर 2009 को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर द्वारा 3 साल की सजा, आजीवन कारावास और 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके अतिरिक्त, सजा में एक माह का अतिरिक्त कारावास भी जोड़ा गया था।

1 नवंबर 2024 की रात बजरंग यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे केंद्रीय जेल बिलासपुर से मेडिकल कालेज सिम्स में उपचार के लिए दाखिल कराया गया गया था ।जहाँ उपचार के दौरान लगभग तीन बजे बजरंग यादव की मौत गई ।

जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौत के कारणों की जांच की कानूनी प्रक्रिया शुरू की । मौत का कारण जानने के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।बजरंग की मौत कैसे हुई इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा ।बहरहाल केंद्रीय जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी है । घटना की न्यायिक जांच हेतु CRP की धारा 176 (1) माननीय सत्र न्यायाधीश से लिया गया है घटना की जांच के लिए जिम्मेदार जांच अधिकारी को नियुक्त करने की बात कही जा रही है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS