विलासपुर । ईद के मौके तारबाहर क्षेत्र मे फिलिस्तीन देश का झंडा फहराये जाने के मामले मे पुलिस् ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है । मामले कि जाँच की जा रही है. यह भी पता लगा है कि पकड़े गये लोगो को बचाने भाजपा और कांग्रेस के कतिपय नेता थाने तक् पहुंचे थे । भाजपा नेता ,पूर्व एल्डर मेन् मनीष अग्रवाल ने घटना को बेहद शर्मनाक और निदनीय बताते हुए जारी एक बयान मे कहा कि बिलासपुर की फिजा में जहर घोलने का काम पर्दे के पीछे बैक बेटिंग करते हुए जो लोग भी इस तरह का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं वह सावधान हो जाए नहीं तो उनके अंजाम बहुत बुरा होगा।
ईद मिलादुन्नबी के भाईचारे के त्योहार पर तारबहार क्षेत्र में हिंदुस्तान विरोधी फिलिस्तीन आतंकवाद को पनाह देने वाले देश का झंडा लगाना देशद्रोह की श्रेणी में आता है ,,हिंदुस्तान में रहना होगा तो वंदेमातरम कहना होगा,,
और जब प्रशासन तत्काल संज्ञान में आने पर कार्यवाही हेतु खोजबीन करते हैं तो इनसे संबंधित लोग या ऐसे कृत्य करने वालों को जो सपोर्ट कर रहे हैं वह नाबालिक अनजाने में ऐसे शब्दों का प्रयोग कर इनको बचाने की कोशिश कर रहे हैं।यह कतई नहीं होना चाहिए। यह कोई अनजाने में कार्य नहीं हुआ है झंडा सिलवाना, देशद्रोही देश का झंडा को लगाना उतना ही बड़ा अपराध है। मोहल्ले में टंगा रहा सब लोगों ने देखा होगा। आने जाने वालों ने देखा होगा ।बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उन लोगों ने देखा होगा। तब क्या उन सबके मुंह में घी जमा हुआ था।
ऐसे कृत्य करने वाले या उनसे करवाने वाले सावधान रहें।
प्रशासन शासन से यह गुजारिश हैं कि केवल इन झंडा लगाने वालों को पकड़ कर कार्रवाई कड़ी से कड़ी करनी है परंतु इसके पीछे जो भी लोग दिमाग दिए हैं और इस कार्य को करने के लिए कहे हैं वह बहुत ही बुद्धिजीवी दूरगामी सोच के साथ यह सब करवाया जा रहा है ऐसे लोगों की पताशा जी कर और जो लोग पकड़े हैं उनके बयान से मुक्त करवाने में सम्मिलित और संलिप्त सहभागी लोगों के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस प्रकार की घिनौनी हरकत सर उठाकर दोबारा कोई कर ना सके।ऐसा करने वालों से सामाजिक रूप से दोस्ती यारी को पूर्ण रूप से बहिष्कार कर देना चाहिए ।
जो देश का ना हो सका जो समाज का ना हो सका जो दोस्तों का ना हो सका बहुत गंदा काम किए हैं कठोर से कठोर सजा मिले इनको।
लेटेस्ट न्यूज़
*एनटीपीसी कोरबा की एक पहल- मोबाइल मेडिकल यूनिट का कोरबा कलेक्टर द्वारा उद्घाटन*
October 8, 2024
5:44 pm
फिलिस्तीनी झंडा मामला ,पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार ,पूर्व एल्डरमेन मनीष अग्रवाल ने कहा:घटना बेहद शर्मनाक् और निंदनीय
- CBN 36
- September 18, 2024
- 1:51 pm
Read More
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर