Explore

Search

December 13, 2024 12:57 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

“तहि मोर आशिकी” की स्टार कास्ट के साथ प्रोडूसर व डायरेक्टर पहुंचे प्रेस क्लब

तहि मोर आशिकी” 6 सितंबर को होगी रिलीज

बिलासपुर। अपकमिंग छत्तीसगढ़ी मूवी “तहि मोर आशिकी” के प्रोड्यूसर गुलशन बघेल शुभम गुप्ता डायरेक्टर अभिषेक सिंह और स्टार कास्ट ने मंगलवार को प्रेस क्लब पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत की।

फ़िल्म निर्माता शुभम गुप्ता ने बताया कि कर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले धमाकेदार मोस्ट रोमांटिक परिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म “तहि मोर आशिकी” के बाद 3 नयी फिल्मो पर जल्दी काम शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक ही पैटर्न की फिल्में बन रही है जिसे देखकर दर्शक बोर हो चुके हैं उनकी इस फिल्म में रोमांस एक्शन कॉमेडी का पूरा मजा दर्शकों को मिलेगा। डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया उन्होंने भोजपुरी और बॉलीवुड मे भी अपनी पहचान बनायीं है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म होगी जो आज तक पर्दे पर देखने को नहीं मिली है। फिल्म की डिओपी की जिम्मेदारी मुंबई के कुणाल कदम ने संभाली उन्होंने बॉलीवुड की वेब सीरीज और बड़े-बड़े शोज किए हैं।

फिल्म के ट्रेलर में कुणाल कदम की सिनेमैटोग्राफी बखूबी नजर आ रही है जो फिल्म को एक अलग लेवल देती है इसके लीड रोल में लक्षित झांजी नजर आएंगे क्योंकि छत्तीसगढ़ भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार रजनीश झांजी के वे बेटे हैं इससे पहले राजस्थानी और कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी नजर आए हैं। बाप बेटे का फिल्मी पर्दे पर भी इसी रिश्ते से एक्टिंग करते हैं। वह दिखेंगे उनके अपोजिट एल्सा घोष है जो साउथ के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी अपनी दमदारी से अलग पहचान बन चुकी है। अपनी एक से एक छत्तीसगढ़ी हिट फिल्में उन्होंने दी है सपोर्टिंग कलाकारों में भी कई जाने-माने चेहरे शामिल किए गए हैं। उपासना वैष्णो मनीष वर्मा विवेक चंद्र पप्पू चंद्राकर जीत शर्मा जैसे दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म से जुड़े यह सभी लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों में एक नया इतिहास रचने वाली फिल्म है तहि मोर आशिक 6 सितंबर को पुरे प्रदेश मे रिलीज की जाएगी।

CBN 36
Author: CBN 36

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad