Explore

Search

April 19, 2025 4:56 am

प्रवीण झा को भुमिहार ब्राह्मण समाज ने किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ बिलासपुर। भुमिहार ब्राह्मण समाज ने समाजसेवी और उद्योगपति प्रवीण झा को सम्मानित किया। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में उनके निरंतर योगदान को देखते हुए समाज ने उन्हें साल, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मान जताया।

प्रवीण झा का योगदान विशेष रूप से छठ पूजा और अन्य धार्मिक आयोजनों में सराहनीय रहा है। बीते दो वर्षों से वे एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में श्रीरामलला के दर्शन निःशुल्क कराने की सेवा कर रहे हैं। समाज ने उनके इस प्रयास को अनुकरणीय बताते हुए प्रशंसा की।

सम्मान समारोह में समाज के संरक्षक आर.पी. सिंह, अध्यक्ष नवीन सिंह, उपाध्यक्ष अभयनारायण राय, सचिव राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश दीक्षित और कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रवीण झा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS