Explore

Search

November 22, 2024 11:35 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सर्वप्रथम धर्म सभा  कल महा धरना स्थल पर,हवाई सुविधा आंदोलन के 5 वर्ष पूरे होने पर समिति का आयोजन*

सहयोगी संगठनों नागरिकों युवाओं महिलाओं सभी से शामिल होने की अपील

बिलासपुर, 25 अक्टूबर । बिलासपुर में पिछले 5 साल से लगातार चल रहे हवाई सुविधा विस्तार हेतु जन आंदोलन के 5 साल 26 अक्टूबर को पूरे हो रहे हैं इस अवसर पर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राघवेंद्र राव सभा भवन महा धरना स्थल पर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया है।
समिति ने इस कार्यक्रम में सभी सहयोगी संगठनों नागरिकों युवाओं और महिलाओं को भाग लेने की अपील की है समिति का कहना है कि 5 सालों में कुछ उपलब्धियां बिलासपुर को हासिल हुई हैं जैसे कि एक दिन में संचालित होने वाला एयरपोर्ट हमारे पास है और बिलासपुर से कोलकाता दिल्ली प्रयागराज जबलपुर और जगदलपुर की उड़ते भी हमें सप्ताह में चुने हुए दोनों पर उपलब्ध है परंतु यह बिलासपुर संभाग के लिए पर्याप्त नहीं है गौरतलाप है कि जब यह आंदोलन प्रारंभ हुआ था तब आंदोलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था कि बिलासपुर में 4c एयरपोर्ट हो जहां पर एयरबस और बोइंग जैसे विमान उतर सके साथ ही सभी महानगरों तक प्रतिदिन सीधी उड़ान हो समिति ने कहा कि हम अभी भी इस लक्ष्य से दूर है और इसके लिए इस जन संघर्ष को जारी रखना आवश्यक है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने पिछले 5 सालों में लगातार धरना देने के अलावा आम नागरिकों की रैली कैंडल मार्च झुनझुना यात्रा बिलासपुर शहर से एयरपोर्ट तक पैदल मार्च मानव श्रृंखला बिलासपुर बैंड जैसे कई बड़े आयोजन किए हैं इन आयोजनों में समिति के सदस्यों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों और नागरिकों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही है समिति ने इन सब का आभार मानते हुए इन्हें पुनः आंदोलन में सक्रिय होने की अपील की है।

आज होने वाली सर्वधर्म महासभा प्रातः 11:00 बजे महा धरना स्थल राघवेंद्र राव सभा भवन प्रांगण में होगी जहां विभिन्न धर्मो के धर्मगुरु अपने-अपने तरफ से पूजा या पाठ करके बिलासपुर में एक बड़े एयरपोर्ट और सर्व सुविधायुक्त एयरपोर्ट के लिए प्रार्थना करेंगे या दुआ मांगेंगे। कार्यक्रम के पश्चात सभी धर्म गुरुओं का साल और श्रीफल से सम्मान भी किया जाएगा

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad