Explore

Search

July 19, 2025 11:48 am

Advertisement Carousel

गृहमंत्री के गृह जिला कबीर धाम के रेंगाखार थाना अंतर्गत लोहारी डीह में भारी बवाल ,तनावपूर्ण स्थिति,फांसी पर लटके युवक की हत्या के संदेह में ग्रामीणों ने एक के घर में 4 लोगों को बंधक बना घर में लगाई आग से 4 लोग झुलसे ,, एस पी और पुलिस बल को गांव को घुसने से रोका ,झूमा झटकी में कई पुलिस कर्मियों को आई चोटें

बिलासपुर। प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कबीरधाम में भारी बवाल हो गया है साहू बाहुल्य ग्राम रेंगा खार थाना अंतर्गत   लोहारी डीह में एक युवक के फांसी पर लटके हुए पाए जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या की घटना बताते हुए गांव के ही एक युवक पर हत्या का संदेह कर  उसके परिवार के 4 लोगो को घर में बंधक बनाकर उसका घर जला डाला जिससे  4 लोग झुलस गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है  । घटना की सूचना मिलने पर एस पी पल्लव धर भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे मगर गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में घुसने नही दिया । यह भी खबर मिली है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस बल और एस पी के साथ भी झूमा झटकी की ।घटना की खबर और तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए रायपुर समेत पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त पुलिस बुलाया गया है । सम्पूर्ण स्थिति से पुलिस के आला अधिकारियों और शासन को अवगत कराया गया है । जानकारी के मुताबिक झूमा झटकी में कई पुलिस कर्मियों को चोटे आई है । यह भी खबर है कि पुलिस कई दर्जन ग्रामीणों  को हिरासत में लिया है ।गांव में 500 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS