Explore

Search

April 24, 2025 5:29 am

प्रख्यात देशभक्त संत साईं जलकुमार मसंद साहिब जी का दिल्ली में भव्य सम्मान

सिंधी समाज दिल्ली ने गौ प्रतिष्ठा अभियान में अपना सक्रिय सहयोग करने का दिया भरोसा

23 मार्च को कानपुर में शहीद हेमू कालानी जन्मोत्सव कार्यक्रम के होंगे विशेष अतिथि

दिल्ली/रायपुर। रायपुर निवासी प्रख्यात देशभक्त संत साईं जलकुमार मसंद साहिब जी के दिल्ली आगमन पर पूज्य सिंधी पंचायत झूलेलाल धाम अशोक विहार, भारतीय सिंधु सभा दिल्ली प्रांत, इंडस सिंधु ऑर्गेनाइजेशन सहित कई प्रतिष्ठित संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस गरिमामयी आयोजन की अध्यक्षता दिल्ली सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता एवं झूलेलाल धाम, अशोक विहार के अध्यक्ष श्री लखमीचंद मकरानी ने की, जबकि कार्यक्रम के संयोजक विश्व सिंधी सेवा संगम के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर श्री भरत वतवाणी रहे।

इस अवसर पर संत साईं जलकुमार मसंद साहिब जी ने भारत के पूज्य चारों शंकराचार्यों के मार्गदर्शन में संचालित परम धर्म संसद 1008 द्वारा पिछले दो वर्षों से चल रहे गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह आंदोलन न केवल भारत बल्कि सौ से अधिक देशों में सनातन संस्कृति और गौ रक्षा की पुनर्स्थापना हेतु कार्यरत है। परम धर्म संसद 1008 संपूर्ण विश्व के हिंदू समाज का एक पथप्रदर्शक संगठन है, जिसमें साईं जलकुमार मसंद साहिब जी संगठन मंत्री की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे पिछले तेरह वर्षों से भारत में सनातन वैदिक सिद्धांतों पर आधारित शासन की स्थापना हेतु पूज्य शंकराचार्यों और अन्य महान संतों के सहयोग से सतत प्रयासरत हैं। उनका संकल्प भारत को पुनः “विश्वगुरु” के गौरवशाली स्थान पर प्रतिष्ठित करना है।

संत साईं जलकुमार मसंद साहिब जी आगामी 23 मार्च को कानपुर के सिंधु इंटरनेशनल स्कूल में अमर शहीद हेमू कालानी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं हेमू कालानी मेमोरियल शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS