युगाब्द 5126 मार्गशीर्ष कृष्ण सप्तमी के पावन अवसर पर श्री राणीसती दादी जी का महा मंगल पाठ में जयपुर निवासी रविश व सोनम सोनी की सुमधुर वाणी में आज दोपहर 3.00 बजे से रात 8 बजे तक गोविंदम पैलेस के दादी भक्त झूमते नजर आए। कार्यक्रम के बीच बीच मे श्री दादी जी की हल्दी एवं मेंहदी का संगीतमय संस्कार आयोजित किया गया। मृदंग और ढोल नगाड़ों के बीच प्रगट हुई दादी जी की *श्री गंगा आरती* बनारस के पांडित्य जनों द्वारा हजारों भक्तों की उपस्थिति में की गई ।
पाठ की समाप्ति पश्चात छप्पन भोग एवं दादी जी की रसोई से स्वादिष्ट *भोजन प्रसाद* का भी सभी ने आनंद उठाया। आज के आयोजन को सफल बनाने में
सर्वश्री नवलकिशोर तुलस्यान, सी ए आनंद कुमार अग्रवाल, एडवोकेट प्रवीण तुलस्यान, अजय अग्रवाल, आशीष सिंह, ललित अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, श्रीकांत केडिया, पुरुषोंत्तम अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, वेंकट अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मीतू अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, उषा अग्रवाल,पूर्व विधायक रश्मि सिंह सहित हजारों की सँख्या में दादी भक्त शामिल हुए।
कोलकाता के कलाकारों की नृत्य नाटिका से दादी का सचित्र प्रदर्शन व बनारस के पंडितों की गंगा आरती की तर्ज में दादीजी की भव्य आरती ने आयोजन में चार चांद लगा दिया। सीए आनंद अग्रवाल एवं सुनीता अग्रवाल ने समस्त आगंतुक कलाकार, अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं, रिश्तेदारों, जनसामान्य का आभार व्यक्त किया। अतः में हजारों भक्तों ने दादीजी की रसोई से भोजन प्रसाद ग्रहण किया।