Explore

Search

December 23, 2024 3:14 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कथा वाचन रायपुर मे 24 से

 


*रायपुर में  कलश यात्रा के साथ ही शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा  का होगा आगमन,24 दिसंबर से होगा कथा वाचन  

{सोमवार} माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा, होगा भव्य स्वागत….

माना एयरपोर्ट में  होगा भव्य स्वागत..

सुबह 9 बजे मंगल कलश यात्रा, दोपहर रायपुर पहुंचेंगे कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा… रायपुर,।अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा  की श्री शिव महापुराण की कथा 24 दिसंबर मंगलवार से शुरू हो रही है। श्री शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए सेजबहार के कथा पंडाल में पिछले चार- पांच दिनों से भक्ति छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के बाहर से आकर अभी से अपनी जगह बनाने में लग गए हैं। श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के आयोजक कमल देवांगन, हेमंत देवांगन देवांगन समाज की प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मंगल कलश यात्रा सुबह 9 बजे शुरू होगी। मंगल कलश यात्रा में 1100 से अधिक की संख्या में माताएं और बहने प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन से मंगल कलश यात्रा में सुरक्षा प्रदान करेंगे।

“”कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा जी का आगमन””

श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा  का आगमन 23 दिसंबर को होगा। माना एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक का आयोजक कमल देवांगन और उनके परिवार तथा आयोजन समिति के द्वारा स्वागत किया जाएगा जिसमें देवांगन समाज के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहेंगे।

*हजारों भक्तो के लिए चल रही भोजनालय*

24 दिसंबर से भले ही श्री शिव महापुराण कथा की शुरुआत हो रही हो पर एक सप्ताह पहले से ही श्री शिव महापुराण कथा पंडाल में भोजन प्रसादी की व्यवस्था शुरू हो गई है। समूचे छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के बाहर से आने वाले भक्तों के लिए भी भोजन प्रसादी की व्यवस्था कर दी गई है विशेष बात यह है कि चाहे रायपुर से हो या बाहर से जो भी आ रहे हैं वह यहां से भोजन प्रसादी लेकर ही जा रहे हैं।।

*छत्तीसगढ़ के ऐसे शिव भक्त जो कोई भी पंडाल नहीं छोड़ रहे*

आयोजक कमल देवांगन और देवांगन समाज के प्रमुख डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में भगवान शिव के प्रति भक्तों की ऐसी भक्ति है छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कहीं भी शिव महापुराण की कथा हो रही हो तो वहां पूरा परिवार पहुंचकर श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण पान कर रहे हैं। रायपुर में भी सेजबहार स्थित कथा पंडाल में पिछले चार-पांच दिनों से बेमेतरा नवागढ़ साजा क्षेत्र के साथ ही छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के बाहर से भी ऐसे कई भक्त पहुंच चुके हैं जो कथा पंडाल में ही अपना दिन और रात गुजार रहे हैं। भक्तों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में जहां भी भगवान शिव की कथा पंडित प्रदीप मिश्रा  करेंगे वहां पर हम पूरे परिवार शिव कथा के दौरान मौजूद रहेंगे और कथा का श्रवण पान करेंगे यह संकल्प भक्तों ने लिया है।

 

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad