अगर बचाना है अपने घर का चिराग तो ये सही वक्त है इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का और एक सुर में कहिए न सहेंगे, न कहेंगे, इस झूठी और निकम्मी हेमंत सरकार को बदल के रहेंगे – केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू*
*मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू एवं झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने सिमरिया विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी उज्जवल दास के पक्ष में मतदान के लिए जनसभा किये*
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जो पिछले दो माह से कड़ी मेहनत करते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गांव गांव – घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार – प्रसार एवं चुनावी रणनीति बनाई। श्री साहू के प्रभार क्षेत्र के चारों विधानसभा में आज से प्रचार- प्रसार थम गया इसके पुर्व आज केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने टंडवा मंडल के लेमुआ मंदिर,बिरबिर मंदिर, पिपराडीह,सेरनदाग में जनसभा और चुनावी चौपाल लगाई साथ ही लावागांव में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि
बाबा बैद्यनाथ जी और ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुण्डा जी की पावन धरा झारखण्ड के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के टंडवा मंडल के लावागांव में उपस्थित सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं से आज भाजपा प्रत्याशी श्री उज्जवल दास के ऐतिहासिक जीत का आशीर्वाद मांग रहा हूं। साथ ही श्री साहू ने कहा कि झारखंड को जेएमएम , कांग्रेस और आरजेडी के अन्याय एवं अत्याचार से मुक्ति दिलाने का समय आ चुका है। आप सभी नागरिकों के आशीर्वाद और विश्वास से झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत तय हो चुकी है।आपका एक-एक वोट विकसित झारखंड-विकसित भारत के निर्माण को गति देगा। भाजपा -एनडी की सरकार, सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चल रही है।
इसी रास्ते पर चलकर, झारखंड विकसित होगा, भारत विकसित होगा।
याद रखिए अगर हम बंटेंगे तो घुसपैठियों के हौंसले बढ़ेंगे।
रोटी,बेटी और माटी की सुरक्षा के लिए, अगर हम एक रहेंगे तो ही सेफ रहेंगे।
उक्त जनसभा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किये।
साथ ही इस अवसर पर मुख्य रूप से बिंदेश्वर साहू, पेमन नायक, संतोष साहू, युगेश्वर, राखी गुप्ता,राजेश गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता,सतीश साव, संजय साव, काजल देवी ,युगेश्वर यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे