Explore

Search

June 23, 2025 5:26 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

अवैध रेत खनन कर परिवहन करने वाले रेत माफियाओं के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार, रेत माफियाओं में हड़कंप

रेत से भरे छ ट्रैक्टर जप्त ,कलेक्टर और एसएसपी ने की सराहना,अभियान आगे भी जारी रहेगा

बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीती रात अवैध रेत परिवहन करते हुए छह ट्रैक्टरों को जब्त किया। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत की गई।

एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी एवं पुलिस टीम द्वारा कछार, लोंफंदी और सेंदरी के रेत घाटों पर रात्रिकालीन गश्त और निरीक्षण किया ,इस दौरान अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते पाए गए छह ट्रैक्टर एक सोलिस, एक पॉवरट्रैक और चार सोनालिका ट्रैक्टर पकड़े गए ।टीआई राहुल तिवारी ने बताया कि खनिजमय ट्रैक्टर को जब्त कर सुरक्षार्थ कोनी थाने में रखा गया है। पुलिस द्वारा मामले में कानूनी कार्यवाही कार्रवाई की जा रही है।की गई कार्रवाई का निर्देशन एवं मार्गदर्शन एएसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी कोतवाली आईपीएस अक्षय प्रमोद साबद्रा ने किया,आगे भी ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई जारी रहेगी ।

कलेक्टर और एसएसपी ने की सराहना

जिले के कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने सीएसपी आईपीएस अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी राहुल तिवारी और उनकी टीम के द्वारा किए गए इस कार्रवाई की सराहना करते हुए अवैध उत्खनन और अवैध शराब के मामले कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS