Explore

Search

July 2, 2025 6:20 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

कोटा विधायक अटल ने किया करोड़ो के विकास कार्यों का भूमि पूजन, आवास प्लस 2.0 का भी किया सर्वेक्षण

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव ग्राम करवा में जनमन योजना के तहत मिट्ठू नवागांव से बैगापारा पहुंच मार्ग पक्की सड़क निर्माण लागत 117.91 लाख का भूमि पूजन कर सड़क का सौगात दिया वही ग्राम टेंगनमाड़ा में जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार लागत 71.35 लाख रूपये का भूमि पूजन किया।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

इस दौरान ग्राम लालपुर में आयोजित आवास योजना की समीक्षा एवं सर्वेक्षण में शामिल हुए ग्राम लालपुर की हितग्राही शिवकुमारी राजपुत का एप्प के माध्यम से सर्वे किया । उन्होंने विधानसभा में आवास निर्माण की वास्तविक जानकारी प्राप्त की एवं स्वीकृत आवास के निर्माण पर जल्दी कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियो का आवास आवश्यक रूप से मिलना चाहिए कोई भी पात्र हितग्राही आवास योजना से वंचित न रहेे। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कोटा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे समस्त शासकीय योजनाओं के विकास कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक एवं समय सीमा पर पूर्ण करने का ध्यान रखते हुए अधिकारियों को काम करना होगा। वर्तमान में क्षेत्र में पीने के पानी एवं निस्तारी हेतु जल संकट दिखाई दे रहा है सरपंच जनपद सदस्य एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार जल संकट की जानकारी प्रदान कर रहे। क्षेत्र भ्रमण पर मुझे जो जानकारी जल संकट को लेकर प्राप्त हुई है उससे मैने जिलाधीश एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कर दिया है।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल संकट को लेकर आवश्यकता पड़ने पर प्रभारी मंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री को समाधान करवाने हेतु अवगत करवाया जायेगा। ग्राम टेंगनमाड़ा में शंकरलाल सोनी जनपद सदस्य के निवास पहुंचकर भागवत कथा में शामिल हुए एवं व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया। नर्मदा मंदिर उपका में भागवत कथा में शामिल हुए ग्राम कुरूवार में आयोजित नवधा रामायण में शामिल हुए। ग्राम कुरूवार के उपसरपंच शिवदयाल निर्मलकर (लाला) के निवास पर पहुंचकर जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल हुए।

उक्त कार्यक्रमों में यासीन खान, अरूण त्रिवेदी शिवदत्त पाण्डेय बंटी बैसवाड़े रंजीता सिंह ममता पवन मेश्राम दीपक पाण्डेय बीडी साहू धनीराम धर्मराज रवि प्रताप सिंह जवाहर यादव अंजोर पैकरा पंकज यादव सोनू यादव ललीता पोर्ते कवल खुसरो अवधेश यादव श्रवण पैकरा रघुनाथ सिंह अश्वनी उद्देश्य उत्तम जायसवाल मनोज वाजपेयी अशोक केशरवानी कपील जायसवाल डॉ. ए.के. राय शोयब खान लक्की मिश्रा प्रदीप शर्मा सहित ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS