Explore

Search

November 6, 2024 12:53 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने वाले कथित भाजपा नेता ने पाटली पुत्र संस्कृति विकास मंच संगठन की विश्वनीयता पर प्रश्न खड़े कर दिया,नैतिकता के नाते अध्यक्ष पद से उनका इस्तीफा देना तो बनता है

कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा मे असामाजिक तत्वों ने किया बवाल्, समाज मे भारी आक्रोश, गृह मंत्री ,आईजी पहुंचे दामाखेड़ा,पी सी सी अध्यक्ष बैज के भी पहुँचने की खबर ,पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगो को किया गिरफ्तार,कई फरार

*मंदिर निर्माण आस्था और श्रद्धा के साथ-साथ सभ्यता संस्कृति का करता है संवर्धन- त्रिलोक चंद्र श्रीवास*

 

विलासपुर। मंदिर का निर्माण करना आस्था और श्रद्धा पर निर्भर करता है ,यदि मनुष्य आस्थावान और श्रद्धावiन ना हो तो मनुष्य और कीड़े मकोड़े में कोई अंतर नहीं रहा जाएगा, आस्था और श्रद्धा में वृद्धि करने के साथ-साथ मंदिर निर्माण कार्य हमारे संस्कृति और सभ्यता का भी संवर्धन करता है मंदिर निर्माण कार्य अत्यंत पुण्य दी है मैं इस अवसर पर पूरे कॉलोनी वासियों को विशेष शुभकामनाएं देता हूं, यह बातें बिलासपुर  कांग्रेस नेता , त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्र.1,बिलासपुर/ पार्षद- वार्ड क्रमांक 68  ने कंचन विहार कोनी में कॉलोनीवासियों के द्वारा भगवान शिव एवं भगवान हनुमान जी के मंदिर निर्माण की भूमि पूजन कार्य में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास् ने मंदिर निर्माण में यथासंभव हर प्रकार का सहयोग देने की भी बात भी कही, इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री व्यास नारायण पांडे, श्री जनक पांडे, श्री राजेंद्र तिवारी श्रीमती उषा तिवारी विशाल जायसवाल अधिवक्ता वतन साहू श्री प्रफुल्ल दुबे रंजेश सिंह, श्री राजू पटेल श्री रानू पटेल पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू जयदेव देवांगन रामकुमार,, सुनील कौशिक पप्पू साहू संजय साहू मनीष जायसवाल मेहतरीन भाई निवेदिता तिवारी पिंकी जयसवाल सुरेंद्र यादव गायत्री यादव गायत्री जगत निकी यादव नूपुर जायसवाल आदि साहू बेबी जायसवाल दीपक यादव अनिल पटेल शिव सोनवानी रामकुमार गेंदले धर्मेंद्र आश्रय संतोष सोनवानी मनीष सोनवानी पार्थ कुमार श्रीमती सुशीला टंडन जीवन बंजारे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे, आचार्य के रूप में पंडित टिंकू तिवारी ने पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया l

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad