Explore

Search

February 13, 2025 2:21 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

शादीशुदा प्रेमी ने दूसरे युवक के साथ प्रेमिका को देख डाला,सहन नही हुआ तो गला दबाकर प्रेमिका की कर दी हत्या

तखतपुर,(टेकचंद कारड़ा) अपनी प्रेमिका को दूसरे लड़के के साथ देखकर  शादीशुदा प्रेमी ने अपनी 1 प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दिया। मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 3 टिकरीपारा शीतला मंदिर के पास गुल्लू ठाकुर का मकान है जहाँ मुंगेली जिले के अंतर्गत ग्राम ठकरीकापा निवासी नरेंद्र सोनकर उम्र (40) अपने ही गाँव की लड़की लता सोनकर उम्र (35) के साथ अफेयर था जिसे भगाकर टिकरीपारा शीतला मंदिर के पास किराये के मकान में लेकर रखा हुआ था। अपनी गलफ्रेंड लता सोनकर को किसी दूसरे लड़के के साथ घूमते देखा तब वापस घर आकर जब अपनी गलफ्रेंड से पूछताछ किया तब गोल मोल जवाब देने लगी। तब गुस्से में आकर नरेंद्र सोनकर ने अपनी गलफ्रेंड का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बताया जा रहा है कि नरेंद्र सोनकर की शादी हो चुकी है और एक बच्चा भी है पत्नी और बच्चे ठकरीकापा में उसके घर मे रहती है। घटना की जानकारी मकान मालिक गुल्लू ठाकुर ने तखतपुर पुलिस को दिया। जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुँचकर आरोपी नरेंद्र सोनकर को गिरफ्तार कर थाने ले आए है जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है ! इस घटना से नगर में आधी रात हलचल मचा हुआ है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More