Explore

Search

October 9, 2024 12:58 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बहतराई मे सरकारी जमीन को राजस्व रिकार्ड मे निजी करवा और खसरा नंबर बदलवाकर अवैध मकानों का सरोज विहार बनाने का बड़ा खेला,राजस्व अधिकारियो के लिए बड़ी चुनौती,सरकारी जमीन बचाने और कब्ज़ा हटाने की,सीमांकन रिपोर्ट मे भी सरकारी जमीन पर कब्जा का उल्लेख

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका विकास संघ की आवश्यक बैठक में लिए गये अहम निर्णय,महत्वपूर्ण एजेंडो पर हुई चर्चा

विलासपुर। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका विकास संघ की आवश्यक बैठक रविवार को शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता केंद्र, बृहस्पति बाजार, बिलासपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर चर्चा हुई, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

– *संगठनात्मक और स्थानीय समस्याओं का समाधान*
– *लंबित मांगों की पूर्ति के लिए विशेष रणनीति तैयार करना*
– *जिला स्तरीय बैठक आयोजित करना और अध्यक्ष निर्वाचित करना*
– *परियोजना अध्यक्ष निर्वाचित करने का दायित्व जिला अध्यक्ष को सौंपना*
– *सभी शाखाओं का इकाई गठित होने के बाद प्रांतीय सम्मेलन करना*

बैठक में चंद्रशेखर पाण्डेय प्रांतीय संयोजक, हेमलता भारद्वाज प्रांतीय अध्यक्ष, वेदमती साहू प्रांतीय कोषाध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में इन एजेंडों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही सारे कार्यवाही को किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका विकास संघ्
की   आवश्यक  बैठक में उपस्थित चन्द्रशेखर पाण्डेय प्रांतीय संयोजक, हेमलता भारद्वाज प्रांतीय अध्यक्ष ने संबोधित किया, वेदमती साहू प्रांतीय कोषाध्यक्ष, रुक्मणी प्रधान संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर, अन्नपूर्णा पाली कोरबा, निर्मला लहरें अध्यक्ष बिल्हा, सीमा महिलांगे ,संतोषी टंडन अध्यक्ष तखतपुर, बुधवारा कोसले, गायत्री भास्कर, मीना यादव, सुधा वर्मा, अमृत वर्मा, जनक दुलारी, संतोषी यादव, रीता राव, जागेश्वरी मानिकपुरी, तुलसी साहू, मीरा मानिकपुरी, सुनीता यादव, पुष्पा कौशिक, कलावती कुर्रे, ममता भार्गव, सुचिता रात्रे, रामेश्वरी गढ़ेवाल, सरस्वती लहरें, गायत्री बघेल, संतोषी नेम, श्रद्धा कौशिक, शशि रात्रे,  सरोज सूर्यवंशी, संतोषी केंवट, योगिता, उर्मिला श्रीवास, पूर्णिमा राय संतोषी केवट, पुष्पा मानिकपुरी, निर्मला कश्यप, चीनी वर्मा, प्रियंका यादव, योगिता साहू, सुभद्रा पाटले अध्यक्ष सकरी,द्रौपदी बघेल, संतोषी टंडन, किरण कुर्रे, किरण छात्रे, सत्यवती खांडे, रामायण बाई, अनीता यादव, दुलारी राजपूत, चंद्र कुमारी विश्वकर्मा, गौरी श्याम गोड़, हसीना गेंदले, किरण सिंह, दुलारी श्रीवास, रुक्मणी प्रधान, प्रभावती प्रजापति, सुप्रिया अनंत, इंदुमती पहाड़ी, लता शर्मा, यशोदा राजवाड़े, लक्ष्मण वर्मा, गीता यादव, गौरी श्याम गोड़, कृतिका निषाद, कुसुम केवट, राजकुमारी राजपूत, अहिल्या चंद्राकर,डी आर श्रीवास, प्रमोद भारद्वाज, अमित पटेल,दिग्विजय सिंह जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ, आशुतोष पात्रे जिला सचिव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad