Explore

Search

March 18, 2025 2:01 am

IAS Coaching

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव क्षेत्र के दौरे पर रहे रतनपुर के अनेक कार्यक्रमों में हुए सम्मिलित 21 सितंबर को नैशनल हाइवे रतनपुर में होगा महाचक्काजाम आंदोलन

रतनपुर : कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव गुरुवार को रतनपुर के विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित हुये, सर्वप्रथम वे अविभाजित मध्यप्रदेश बिलासपुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक स्व.गोदिल प्रशाद अनुरागी के तृतीय पुण्यतिथि पर परिवार द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर उपस्थित समाज एवं ग्राम वासीयों का सम्मान किया, जिसके बाद वे एनएसयूई रतनपुर द्वारा महामाया धर्मशाला में आयोजित महाविद्यालय प्रवेश उत्सव में भाग लिया जहां पर महाविद्यालय में आये नये छात्र छात्राओ को संबोधित किया जिसके बाद रेस्ट हाउस रतनपुर में 21 सितंबर को होने वाले महा चक्कजाम के बैठक में भाग लिया जहां किया विधानसभा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे । रतनपुर कोटा मार्ग में पिछले डेढ़ वर्षों से छतीग्रस्त हुए पुलिया निर्माण को लेकर बिलासपुर रतनपुर मुख्य मार्ग NH 130 में विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में हज़ारो की संख्या में पूरे किया विधानसभा के लोगो के द्वारा महा चक्कज़ाम किया जाना है ,ज्ञात हो कि से विधानसभा सत्र के दौरान विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा विधानसभा में यह प्रश्न उठाया गया था जिसके बाद छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित मंत्री द्वारा पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया गया था मगर महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिया निर्माण नहीं शुरू किया गया ना ही कोई राशि से संबंध में आवंटित की गई, जिससे पूरे कोटा विधानसभा में सरकार की प्रति रोस व्याप्त हो गया, जिसको देखते विधायक अटल श्रीवास्तव ने निर्णय लिया कि मुख दर्शक बन कर लोगो का तमाशा बनाने वाली भैरीं-गूँगी, कुंभकर्णी नींद सोई भाजपा सरकार को जगाना आवश्यक है जिस हेतु आज रतनपुर में कोटा विधानसभा के सभी पंचायतों से आये जनप्रतिनिधियों ने विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रतनपुर नैशनल हाईवे में हज़ारो की संख्या में उपस्थित होकर महा चक्काजाम करने का निर्णय लिया जिसने ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दिक्छित,ब्लॉक अध्यक्ष यासिन ख़ान, आनंद जायसवाल,सुभाष अग्रवाल, दामोदर सिंह, शीतल जायसवाल, संजय जायसवाल, मदन कहरा,पुष्पकांत कश्यप,राजा रावत, रवि रावत, रियाज़ अहमद,योगेश राज,महावीर साहू,शैलेंद्र सिंह,संजय कोशले,शिवा पांडेय,सबलू पांडेय,पावक सिंह,कृष्ण साहू सहित सैकडो की संख्या में सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts