Explore

Search

December 22, 2024 4:42 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के रायपुर मार्च की तैयारी शुरू समिति के अलावा अन्य संगठनों के लोग भी इस हवाई सुविधा मार्च में भाग लेंगे समिति में 8 जुलाई को रायपुर चलो का नारा दिया

बिलासपुर 30 जून लगातार चल रहे हवाई सुविधा के जन आंदोलन के अगले चरण में आगामी 8 जुलाई को रायपुर में हवाई सुविधा मार्च निकलने का फैसला समिति के द्वारा लिया गया था जिसकी अब तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है समिति के द्वारा अपने सदस्यों के अलावा अन्य नागरिक संगठनों के पदाधिकारी के साथ संपर्क स्थापित किया जा रहा है जिससे कि बिलासपुर की हवाई सुविधा के वृद्धि के लिए वे भी हवाई सुविधा मार्च में शामिल हो सके
आगामी 8 जुलाई सोमवार को रायपुर के घड़ी चौक से मुख्यमंत्री निवास तक प्रस्तावित इस हवाई सुविधा मार्च को पूरी तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शन का रूप दिया जा रहा है और भाग लेने वाले कार्यकर्ता पूरी शांति से मुख्यमंत्री निवास की ओर मार्च करेंगे समिति ने कहा हमारा उद्देश्य बिलासपुर में हवाई सुविधा और एयरपोर्ट के त्वरित विकास के लिए लिए जाने वाले आवश्यक कदमों को शासन के सामने उठाने के लिए या मार्च किया जाएगा।

गौरतलब है कि बिलासपुर में पिछले करीब 5 साल से 4c एयरपोर्ट और सभी दिशाओं में महानगरों तक सीधी उड़ान के लिए लगातार धरना दिया जा रहा है वर्तमान में केवल दिल्ली और कोलकाता के लिए सप्ताह में तीन दिन एक-एक सीधी उड़ान है वही मुंबई हैदराबाद आदि महानगरों के लिए अभी कोई सुविधा नहीं है यही नहीं एयरक्राफ्ट का टाइमिंग इस तरह रखा गया है कि यात्रियों को समय की बचत नहीं होती और पूरा दिन खराब हो जाता है राज्य शासन के द्वारा एलाइंस एअर कंपनी को सब्सिडी दी जा रही है परंतु उसके द्वारा बदले में दी गई सुविधा पर्याप्त नहीं है और कई बार तो उड़ान कैंसिल हो जाती है या यात्रियों या सामान को वैध टिकट होने के बाद भी उतार दिया जाता है समिति का कहना है की बिलासपुर एवं अन्य एयरपोर्ट से जो भी कंपनी को सब्सिडी दी जा रही है उसका चयन ओपन टेंडर के माध्यम से होना चाहिए जिससे कि प्रतिस्पर्धा में अधिक से अधिक सुविधा यात्रियों को मिल सके।

इसके अलावा बिलासपुर एयरपोर्ट को रक्षा मंत्रालय की खाली पड़ी जमीन की वापसी भी पिछले करीब 1 साल से लगातार टल रही है अभी सारी कार्यवाही हो जाने के बावजूद सीमांकन पूरा न होने के नाम पर एयरपोर्ट को 287 एकड़ जमीन नहीं मिली है जब तक यह जमीन बिलासपुर एयरपोर्ट को नहीं मिलेगी तब तक रनवे की लंबाई नहीं बढ़ सकती और बिलासपुर में बोइंग और एयरबस जैसे बड़े विमान नहीं कर सकते 4c एयरपोर्ट के निर्माण के लिए यह जमीन अत्यंत आवश्यक है

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री रवि बनर्जी अनिल गुलहरे अशोक भंडारी समीर अहमद मोहन जायसवाल मनोज श्रीवास दीपक कश्यप केशव गोरख शैलेश शर्मा शेख अल्फाज मनोहर खटवानी राघवेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह ठाकुर आशुतोष शर्मा प्रतीक तिवारी विजय वर्मा चंद्र प्रकाश जायसवाल मजहर खान प्रकाश बाहरानी राकेश शर्मा अभय नारायण राय चंद्रहास केसरवानी गोपी राव मनोज तिवारी राजा अवस्थी अखिल अली मोहसिन अली राशिद बख्श और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad