Explore

Search

September 17, 2024 1:21 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

गृहमंत्री के गृह जिला कबीर धाम के रेंगाखार थाना अंतर्गत लोहारी डीह में भारी बवाल ,तनावपूर्ण स्थिति,फांसी पर लटके युवक की हत्या के संदेह में ग्रामीणों ने एक के घर में 4 लोगों को बंधक बना घर में लगाई आग से 4 लोग झुलसे ,, एस पी और पुलिस बल को गांव को घुसने से रोका ,झूमा झटकी में कई पुलिस कर्मियों को आई चोटें

5 बच्चों को छोड़ ससुराल से गायब हुई महिला, अचानक पहुंची थाने, बोली- पति के साथ नहीं रहना, वजह सुन सन्न रह गई पुलिस – woman used to made reels in instagram reaches jaislmer police station says do not want to live husband reveals shocking reason illicit relationship

बाड़मेर. जैसलमेर जिले के कीता गांव की रहने वाली नेमी देवी इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात लोकगायक भीमाराम से इंस्टाग्राम पर ही हुई. दोनों की जान-पहचान हुई, फिर दोनों ने एकदूसरे को अपने-अपने मोबाइल नंबर दे दिए. बातचीत शुरू हुई. जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई. नेमी देवी की शादी 12 पहले झिनझिनियाली थाना क्षेत्र के गजे सिंह की ढाणी निवासी नारणा राम के साथ हुई थी. करीब डेढ़ साल से दोनों के बीच प्रेम कहानी चल रही थी.

इसी बीच, दोनों ने एकसाथ रहने के फैसला लिया. नेमी देवी ने मायके के नजदीकी शहर फतेहगढ़ का बोलकर ससुराल से निकली लेकिन वहां से अपने प्रेमी के साथ भाग गई. अचानक गायब होने पर उसके पति नारणाराम ने जैसलमेर जिले के सदर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने नेमी देवी की तलाश शुरू की. सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय के महिला थाना में नेमीदेवी अपने प्रेमी के साथ पेश हुई. महिला थाना पुलिस ने सदर थाना जैसलमेर को इसकी जानकारी दी.

12 साल पहले हुई थी नेमी देवी की शादी
नेमी देवी का कहना है कि उसकी शादी को 12 साल हो गए हैं और उसके 5 बच्चे भी हैं लेकिन उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और शक की नजरों से देखने पर तंग आ चुकी थी. इस दौरान उसकी इंस्टाग्राम पर लोक गायक भीमाराम से बातचीत शुरू हो गई. दोनों ने एकसाथ रहने का निर्णय लिया और अब शादी कर प्रेमी के साथ रहना चाहती है. प्रेमी भीमाराम का कहना है कि इंस्टाग्राम की चैटिंग से मुलाकात होने के बाद हम दोनों गुजरात के पालनपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लग गए. दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई, इसके बाद दोनों ने पेश होना उचित समझा. अब शादी कर एकसाथ रहना चाहते हैं.

इंस्टाग्राम पर रील बनाती है नेमी देवी
सदर थाना के हेड कांस्टेबल जगदीश दान ने बताया कि नेमी देवी की शादी 12 साल पहले हुई. उसके 5 बच्चे हैं. नेमी देवी इंस्टाग्राम पर रील बनाती है. इस दौरान इसकी बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के ढोक निवासी लोकगायक भीमाराम से बातचीत शुरू हुई. शादी करने के विचार से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू किया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 17:27 IST

Source link

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad