Explore

Search

October 17, 2025 1:16 am

रतनपुर बाईपास पर गुंडागर्दी का वीडियो वायरल,तलवार से काटा गया केक, सड़क बनी हुड़दंग का अड्डा,एसएसपी ने दिखाया जानू भाई को कानून का जादू,सबको भेजा जेल

एसएसपी ने कहा गुंडागर्दी करने वाले सलाखों के पीछे ही मनाएगें जन्मदिन,क़ानून का डंडा हर उस व्यक्ति पर चलेगा जो समाज में डर और अराजकता फैलाएगा

बिलासपुर।रतनपुर बाईपास पर रातोंरात सड़क को पार्टी स्पॉट बनाने वाले युवकों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। वीडियो में साफ देखा गया कि करीब 15 युवक सड़क पर केक काट रहे थे वह भी तलवार से और धड़ाधड़ पटाखे फोड़कर माहौल बिगाड़ रहे थे। यह नज़ारा न सिर्फ राहगीरों को डराने वाला था बल्कि क़ानून-व्यवस्था को खुली चुनौती भी।

जैसे ही वीडियो जिले के सबसे बड़े जादूगर एसएसपी रजनेश सिंह के पास पहुँचा फिर क्या था उन्होंने पूरी टीम को एक्टिव किया और संदेश साफ था क़ानून से खिलवाड़ की कीमत चुकानी पड़ेगी और एसएसपी ने सख्त रुख अपनाया और कुख्यात जानू भाई पर कार्रवाई करते हुए कानून का जादू दिखाया।

ताबड़तोड़ कार्रवाई FIR, गिरफ्तारी और जब्ती

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना रतनपुर के टीआई संजय सिंह राजपूत ने बिना समय गवाए वीडियो के सभी 15 आरोपियों की पहचान की और अपराध क्रमांक 608/2025 दर्ज कर लिया। सभी आरोपियों पर धारा 25 27 आर्म्स एक्ट और 126(2), 191(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत कड़ी धाराओं में अपराध कायम किया गया।

एसएसपी की सख्ती के चलते रतनपुर पुलिस ने तलवार और पार्टी में इस्तेमाल गाड़ी को जहाँ जब्त किया वहीं आरोपियों को दबिश देकर फ़ौरन गिरफ्तार किया ।

पुलिस सूत्रो के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में रुपेश केवर्त पिता स्व. सुरेश केवर्त कमलेश कुमार सरवनस पिता सुखी राम सरवन रितेश नायक पिता गणेश नायक कर्ण सिंह पिता लखपति सिंह रणजीत केवट पिता सुरेश केवट अभ्युदय भारद्वाज पिता संतोष भारद्वाज अन्य 9 नाबालिग आरोपी निवासी ग्राम खैरखूंडी, थाना रतनपुर शामिल है ।

एसएसपी सख़्त संदेश – क़ानून से बड़ा कोई नहीं 

एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट कहा कि सड़क पर गुंडागर्दी करने वालों को अब सलाखों के पीछे ही जन्मदिन मनाना होगा।  पुलिस का क़ानून का डंडा हर उस व्यक्ति पर चलेगा जो समाज में डर और अराजकता फैलाएगा।

कार्रवाई का असर 

रतनपुर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के युवाओं और समाज में साफ संदेश गया है कि क़ानून का डंडा देर-सवेर चलता है लेकिन चलता ज़रूर है और जानू भाई को भी अब समझ आ गया की सबसे बड़ा जादूगर कौन है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS