छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी भिलाई में अरविंद सिंह से इस मोबाइल नंबर 94064-18400 पर कर सकते हैं संपर्क
छत्तीसगढ़ ।अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति द्वारा आगामी 2 नवंबर 2025 को दिल्ली स्थित महाराणा प्रताप भवन, चेतक चौक, केशव पुरम लारेंस रोड में 17वां राजपूत राष्ट्रीय मेधावी छात्र-छात्रा मैरिट पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर देशभर से कक्षा 10वीं और 12वीं में वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले राजपूत समाज के छात्र-छात्राओं को नगद राशि, मैडल और मैरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
हर राज्य से अधिकतम 8 छात्र-छात्राओं 10वीं से 4, 12वीं से 4 का चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा। दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र से बाहर से आने वाले चयनित विद्यार्थियों को रेलवे द्वितीय शयनयान किराए की प्रतिपूर्ति भी दी जाएगी जिसके लिए आरक्षित टिकट की फोटो कॉपी आवश्यक होगी।
छत्तीसगढ़ से इच्छुक प्रतिभागी क्षत्रिय कल्याण सभा, महाराणा प्रताप भवन, सेक्टर-7, भिलाई नगर के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन और जानकारी हेतु उनका मोबाइल नंबर है 94064-18400।
आवेदन के साथ छात्रों के सत्यापित प्रमाण पत्र की प्रति फोटो और संपर्क विवरण अनिवार्य रूप से संलग्न करने होंगे। देरी से प्राप्त आवेदनों पर विचार करना समिति के विवेकाधीन होगा।
गौरतलब है कि यह पुरस्कार योजना वर्ष 2009 में शुरू की गई थी। दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र के विद्यार्थी भी इसमें सीधा भाग ले सकते हैं। बाहर से आने वाले विद्यार्थी और उनके अभिभावकों के निःशुल्क ठहरने व भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।
अंतिम चयन संबंधित राज्यों की क्षत्रिय संस्थाओं के माध्यम से होगा, जिनके प्रभारी अध्यक्ष छात्र-छात्राओं के नाम समिति को प्रेषित करेंगे।

प्रधान संपादक