झारखंड मे भाजपा की परिवर्तन यात्रा मे जनता की भीड़ उमड़ रही है ,आम जन का भाजपा को भरपुर समर्थन, मिल रहा है .
भाजपा की परिवर्तन यात्रा में लातेहार की जनता में उमंग उत्साह देखा गया । कार्यक्रम के भीड़ ने इस परिवर्तन यात्रा को नया संदेश दिया है जो चर्चा के विषय बना हुआ है । कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू एवं गोरखपुर सांसद एवं फिल्म स्टार रविकिशन के साथ झारखंड की जनता ने कहा कि ” न सहेंगे , न कहेंगे बदल के रहेंगे”
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ,पूर्व विधायक प्रकाश राम वर्मा , विधानसभा प्रभारी अविनाश वर्मा , मुकेश सिन्हा , राकेश दुबे , संतोष यादव , चेत लाल रामदास , लक्ष्मण कुशवाहा , लव सिंह महामंत्री अमलेश कुमार सिंह, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।