Explore

Search

July 1, 2025 10:52 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

अपने धाम लौटे प्रथम पूज्य श्री गणेश.. सभापति गौरहा ने जिला पंचायत क्षेत्र का किया भ्रमण..मांगा समग्र विकास का आशीर्वाद..सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हुए शामिल..

बिलासपुर -:- सभी को सुख समृद्धि और मनोकामना का आशीर्वाद देकर भगवान गौरीनंदन अपने धाम लौट गए और साथ ही भक्तों के मन मे अगले वर्ष उनके आने का उमंग भी है। भगवान लम्बोदर ने सभी को शांति और अमन चैन से रहते हुए एक और नेक होने का वरदान भी दिया। इस दौरान नेताओं ने भी अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण किया।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

जगह जगह विराजे भगवान रिद्धि सिद्दि से आशीर्वाद लिया। प्रदेश और क्षेत्र की जनता के लिए सुख समृद्धि और मनोकामना का वरदान मांगा। आम और खास सभी ने अपने नेताओं से सुख और दुख को साझा किया। इसी क्रम में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक -3 के सभी 21 ग्राम पंचायतो का भ्रमण किया साथ ही स्थानीय लोगों से संवाद कर पूजा पंडालों में पहुचकर गणेश उत्सव में शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी भरपूर आनन्द उठाया। ग्राम पंचायतों में विराजमान सन्मुख गणेश का वंदन किया। जगह जगह लोगों के साथ संवाद भी किया। गणेश उत्सव की शुभकामनाएं भी दी। देर शाम तक आरती में शिरकत कर भगवान प्रथम पूज्य के सामने मत्था टेका और सबके लिए अमन चैन का आशीर्वाद लिया। नौनिहालों को उत्साहित भी किया। गणेश उत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं के बीच ईनाम का वितरण किया। अंकित ने कहा प़ढ़ाई के साथ खेल कूद में भी आगे रहने की जरूरत है। तब ही हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

अंकित गौरहा ने ग्राम पंचायत बैमा,पौंसरा,नंगोंई,परसाही उर्तुम,लगरा,खैरा (ल),फरहदा,महमंद,धूमा, मानिकपुर,ढेंका, कोरमी,बसिया,हरदीकला,लिमतरी,नगरौड़ी,बन्नाकडीह, सिलपहरी,पौड़ी (स) और मगरउछला,सेमरा समेत ग्राम पंचायतों में बैठक कर लोगों की शिकायतों को सुना और मुखिया और स्थानीय लोगों के घर भोजन भी किया,उपस्थित सभी लोगों से मिलजुलकर रहने और क्षेत्र के विकास में सहयोग करने का आह्वान किया।

 

गणेशउत्सव कार्यक्रम में शिरकत के दौरान अंकित गौरहा के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नजर आए जिनमें गौरीशंकर यादव,केशव साहू,जनपद सदस्य नारद रजक,जनपद सदस्य आरती रामलाल,जनपद सदस्य रवि बघेल,बैमा सरपंच गायत्री दीपक,सचिन धीवर,कमल सिंह ठाकुर,नंगोई सरपंच गंगोत्री बुद्धनाथ पैगोर,रितेश शर्मा,राजकुमार केवट,उर्तुम सरपंच पुष्पा रतिराम केवट,परसाही सरपंच रुखमणी ओमप्रकाश डोंगरे,राजेंद्र टैगोर,लगरा सरपंच गीता शत्रुघ्न साहू,मुखीराम बिरजे,शिवशंकर कैवर्त,सुमित साईं,राकेश शुक्ला,दुर्गा सिंह,महमंद सरपंच अनिल निषाद,धूमा सरपंच मोतीलाल खूंटे,ढेका सरपंच दिनेश मौर्य,मानिकपुर सरपंच ताराचंद देवांगन,सत्येंद्र शुक्ला,विनोद कौशिक,नगरौड़ी सरपंच जानकी बद्री प्रसाद साहू,बन्नाकडीह सुखनंदन सोनी, योगेश सोनी,टीकाराम यादव,पोड़ी (स) सरपंच विजय शंकर बांधे,संतोष निषाद,मगरउछला सरपंच मायाबाई अशोक यादव, हितेश धीवर और सभी जगह समिति के अध्यक्ष व सदस्य और ग्रामवासी मौजूद रहें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS